
पालघर, दो सितंबर – महाराष्ट्र में पालघर जिले के तारापुर में परमाणु विद्युत संयंत्र में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान लापता होने की जानकारी मिली है।
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जवान मनोज यादव के लापता होने को लेकर बृहस्पतिवार को पालघर थाने में गुमशुदगी शिकायत दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि यादव राइफल और 30 कारतूस के साथ लापता हैं।
उन्होंने कहा कि कॉलोनी में यादव अकेले रहते थे और अन्य कर्मियों को लगा कि कुछ समय बाद वह लौट आयेंगे लेकिन वहीं नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि इस विषय की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी तथा पुलिस एवं केंद्रीय एजेंसियां यादव की तलाश कर रही हैं।